Skip to main content

Routine (दिनचर्या)

नमस्ते,

 मैं सुमित अपने ब्लॉग Sumitalks में फिर हाजिर हूँ आप से बात करने के लिए।

दोस्तों, अभी तक हमने इस पर बात की कि हमारी कैसी अनियमित दिनचर्या है जिसकी वजह से बिमारीयां हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनती जा रही हैं। फिर प्रश्न उठता है कि क्या किया जाए? उत्तर है, दिनचर्या को सही करके...

हमारी दिनचर्या कैसी होनी चाहिए यह जानना बहुत ही आवश्यक है।

दिनचर्या,

आइए अब हम बात करते हैं दिनचर्या की सूर्योदय से सूर्यास्त तक एक नियमित दिनचर्या का होना बहुत ही आवश्यक है।
दिनचर्या का प्रारंभ सूर्योदय से पूर्व होना चाहिए। अर्थात् के पूर्व हमें विस्तर उठ जाए, तत्पश्चात् मुख में पानी भरकर ताजे साफ पानी से आँखों पर छिटे मारकर साफ करे यदि संभव हो सके तो मिट्टी के घड़े में रखे पानी का उपयोग करें।

ऐसा करने से आँँखें तरोताजा हो जाएगी और सदैव स्वस्थ रहेगी और साथ ही आप अनावश्यक आलस्य से मुक्ति का अनुभव करेंगे ।

इसके पश्चात दो से तीन गिलास गुनगुने पानी पीकर 10-15 मिनट तक टहले और शौच को जाए।शौच क्रिया से निवृत्त होकर खुली हवा में टहले हल्के व्यायाम, प्राणायाम अपनी शारिरिक क्षमता के अनुसार करें। व्यायाम एवं प्राणायाम पर हम आगे बात करेंगे।

व्यायाम के पश्चात 30मिनट के उपरांत ताजे पानी से स्नान करें और फाइबर युक्त हलके पूर्ण आहार लें आधा पेट के नास्ते से बचें।

सुबह का आहार अपने जगने के 2 घण्टे तक कर लेना ज्यादा उपयोगी होगा।सूबह के पूर्णाहार के साथ हो सके तो मौसमी फलों का जूस ले पानी का सेवन 1-1.5 घण्टे बाद ही करें अन्यथा बहुत अधिक हानि होगी।

दोपहर का भोजन भूख लगने पर ही करें।दोपहर का भोजन 1-2बजे के मध्य करे।

शाम का भोजन हो सके तो सूर्यास्त से पूर्व ही कर ले और हल्के भोजन करें। 9-10बजे के मध्य सो जाए रात्रि के खाने के 2-3घण्टे बाद ही सोना चाहिए। रात्रि में मोबाइल चलाने से बचें।

अगर आप इस दिनचर्या को अपनाते हैं तो आप सभी प्रकार की बिमारीयों से सदैव सुरक्षित रहेंगे।

      आगे हमारी बात हम अपन अगले ब्लॉग में जारी रखेंगे। आपका स्वस्थ्य हमारा प्रथम लक्ष्य ।

।।धन्यवाद, जय हिन्द, जय भारत।।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Day today life

https://www.facebook.com/GREEN-Bharat-896590310676243/ Hi this is Sumit  Yoga and fitness expert  आज मै बात करना चाहता हूँ जीवन की विभिन्न समस्याओं के बारे में... हम विभिन्न प्रकार की विमारियों से क्यों घिरते जा रहें हैं, नई - नई विमारियां से हमारा जीवन क्यों दो -चार है रहा है? कोई भी बिमारी हमें आसानी से क्यों लग जा रही है? ... ऐसे ही बहुत से प्रश्नों को पुछने की आवश्यकता है।  अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हो तो इन प्रश्नों का उत्तर जानने की बहुत आवश्यकता है। क्या आप जानते हैं कि हमारा शरीर स्वयं ही अपनी चिकित्सा कर सकता है , प्रश्न उठता है कैसे ? आप भी इस बात को अवश्य ही जानते होंगे कि निर्माण और विनाश दोनों ही गुण प्रकृति में विद्यमान हैं ठीक उसी तरह हमारा शरीर भी है... फिर समस्या कहा से है-  उत्तर है दिनचर्या, खान- पान, रहन -सहन,...  हम कैसे रहते हैंं क्या पहनते हैं क्या खाते हैं इन सबका हमारे शरीर एवं कार्य व्यवहार पर प्रभाव होता है इससे हमारे प्रतिरोधक क्षमता पर अनुकूल या विपरीत प्रभाव होता है जिससे हमारे शरीर में बिमारीयों का जन्म या विनाश होता है... आगे आपकी प्

FOOD (भोजन) OF DAY TODAY LIFE

नमस्ते,        अभी तक हमने बात की कि हमारी दिनचर्या कैसी है और हमारी दिनचर्या ही हमारी बिमारीयों का एक प्रमुख कारक हैंं...।       किन्तु क्या दिनचर्या ही प्रमुख कारण है इसका उत्तर नहीं मे दिया जा सकता है। दिनचर्या एक प्रमुख कारण अवश्य ही है किन्तु इससे भी प्रमुख कारण जो है वो है हमारा भोजन (FOOD)...         भोजन, हम सभी को पता है हमारे शरीर को कार्य करने के लिए उर्जा की आवश्यकता होती है और ये उर्जा हमें भोजन (Food) से ही प्राप्त होती है। अतः हमारा भोजन कैसा हो यह जानना हमारे लिए नितान्त आवश्यक है।          अब आज हम बात करेंगे अनियमित भोजन क्या है और हमें किस तरह के भोजन की कब और कितनी आवश्यकता है, क्या खाना है और क्या नहीं खाना है, कब क्या खाना है?,... अज हम इसी विषय पर बात करने चल रहे हैं-           आइए बात करते हैं भोजन के अनियमितता की हम कुछ भी कभी भी कैसे भी नहीं खा सकते। यदि हम ऐसा कर रहे हैं तो हम अवश्य ही बिमारी की तरफ तेजी से अग्रसर हो रहें हैं           अनियमित खान पान यह थोड़ा समझने का विषय हैं आज एक कल्चर बन चुका है हम जैसे विस्तर से उठते हैं बेड टी की मा

COVID-19

कितना खतरनाक है कोरोना विषाणू कैसे बचे इसके प्रकोप से क्या यह वास्तव में खतरनाक है... नमस्ते, आइए जाने पूरी दुनिया में जिस विषणू ने लोगों के मन मे भय का संचार कर रखा है यह कितना घातक है, किसके लिए घातक है, क्यों घातक है और देश तथा लोगों को इसके इस भयानक प्रकोप से कैसे बचाया जा सकता है। दुनिया भर में आतंक का माहौल पैदा करने वाला यह संक्रामक विषाणू आया कहाँ से यह तय करना कठिन हो रहा है। ऐसा पता चला है कि यह चमगादड़ में पाया जाने वाला एक विषाणू है जिसका चीन के लोग भोजन के रूप में उपयोग कर रहे थे। यदि ऐसा है तो प्रश्न है कि क्या चीन में 4-6 महिने पहले ही इसका उपयोग किया गया। विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने से हमें ज्ञात होता है कि वजह कुछ और ही है हम वास्तविकता से कोसों दूर हैं। अभी इस विषय पर बहस करना किसी मूर्खता से कम नहीं है अतः इस तथ्य को विचाराधीन रखते हुए हम इस बात पर बात करें की अब क्या होना चाहिए ज्यादा उचित होगा। सूत्रों के हवाले से यह ज्ञात हो रहा है कि अब तक इस विषाणू से देश में चार मौतें हो चुकी है और 187 लोगों में यह विषाणू पाया गया है। इस विषाणू से जो संक्रमित हैं