Skip to main content

COVID-19

कितना खतरनाक है कोरोना विषाणू
कैसे बचे इसके प्रकोप से
क्या यह वास्तव में खतरनाक है...

नमस्ते,

आइए जाने पूरी दुनिया में जिस विषणू ने लोगों के मन मे भय का संचार कर रखा है यह कितना घातक है, किसके लिए घातक है, क्यों घातक है और देश तथा लोगों को इसके इस भयानक प्रकोप से कैसे बचाया जा सकता है।

दुनिया भर में आतंक का माहौल पैदा करने वाला यह संक्रामक विषाणू आया कहाँ से यह तय करना कठिन हो रहा है। ऐसा पता चला है कि यह चमगादड़ में पाया जाने वाला एक विषाणू है जिसका चीन के लोग भोजन के रूप में उपयोग कर रहे थे। यदि ऐसा है तो प्रश्न है कि क्या चीन में 4-6 महिने पहले ही इसका उपयोग किया गया।

विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने से हमें ज्ञात होता है कि वजह कुछ और ही है हम वास्तविकता से कोसों दूर हैं। अभी इस विषय पर बहस करना किसी मूर्खता से कम नहीं है अतः इस तथ्य को विचाराधीन रखते हुए हम इस बात पर बात करें की अब क्या होना चाहिए ज्यादा उचित होगा।

सूत्रों के हवाले से यह ज्ञात हो रहा है कि अब तक इस विषाणू से देश में चार मौतें हो चुकी है और 187 लोगों में यह विषाणू पाया गया है। इस विषाणू से जो संक्रमित हैं उसमें से 90% लोग किसी न किसी देश से इस बीमारी के शिकार होकर आये हैं और बाकी के लोग उनके सगे संबंधी हैं।

तो इससे यह तय होता है कि अब समय है इस बिमारी को बढने से रोकने की।
इसके लिए हमें सर्वप्रथम आवश्यकता जागरूक एवं सजग होने की है।

इस दिशा में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को आश्वस्त किया है कि डरने की आवश्यकता नहीं है साथ ही लोगों से यह भी आह्वान किया है कि22 मार्च को सुबह 7बजे स शायं 9 बजे तक घर में रह कर जनता कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया है यह बहुत ही अच्छा प्रयास है इससे यह विषाणू फैलने से रूकेगा।

अब देश के लोगों की प्रथम जिम्मेदार है कि हम अपनी जिम्मेदारी को समझे और देश का साथ दें।

सरकार ने इस पर व्यापक कदम उठाते हुए देश के बाहर की सभी उड़ानों पर पूर्ण प्रति बंध लगाने का निश्चचय किया है।
साथ ही देश के अन्दर भ्रमण पर भी नियंत्रण करने का प्रयास किया है। तथा जिस किसी वजह से भीड़ उत्पन्न हो सकती है उसका पूर्ण नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है।

किसे सबसे ज्यादा सुरक्षा की आवश्यकता और क्यों:-

जैसा की अभी तक के अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि 10 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, मांसाहार करनेवाले, मदिरा पान करने वाले अनियमित तथा अव्यवस्थित जीवन जीने वाले तथा उन सभी व्यक्तियों के लिए जिनकी रोग प्रतिरोधी क्षमता किसी भी वजह से निर्बल हो गयी है या हो रही है के लिए घातक है। ऐसे लोगों पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।

बचने का उपाय:-

घर बाहर तथा भीतर देशी गाय का मूत्र तथा गोबर का मिश्रण बनाकर लेपन करें फर्स को गौमूत्र से धूले इस प्रक्रिया में पानी का कहीं भी प्रयोग न करें अन्यथा विपरीत परिणाम होगा।ये हुई गृह शुद्धि की बात।

अपने हाथों पर सैनिटाइजर के स्थान पर एलोवेरा, नीम, तुलसी के रस का मिश्रण लगाएंं और इसी से हाथ पैर मुह धूले हो सके तो इस मिश्रण को घर पर ही तैयार करेंं।

देशी गाय का गोमूत्र है कोरोना का सर्वोत्तम उपचार है यह उनके लिए भी सर्वोत्तम औषधि है जो कोरोना ग्रस्त हैं और उनके लिए भी जो इस विषाणू जनित रोग के प्रकोप से बचना चाहते हैं अर्थात् रोगी तथा नीरोगी दोनों के लिए ही गौमूत्र का सेवन करना आवश्यक है।
जय गौ माता, जय भारत माता
मै इस बात की गारण्टी देता हूँ कि एक मात्र देशी गौमाता की बछड़ी के मूत्र का निरन्तर सेवन करने मात्र से आप जीवन की सभी बिमारीयों से सदैव सुरक्षित रह सकते हैं।

इसके साथ ही गिलोय, नीम तथा श्याम तुलसी का रस या काढा पीए

ऐलोवेरा जूस आदि का सेवन करके आप अपनी रोग प्रतिरोधी क्षमता को प्रवल बना सकते हैं।

खाना खाने का सही नियम तथा पानी पीने का सही नियम बहुत जरूरी है।

लिंक पर जाकर आप इसके बारे में भी जाने
https://sumitalks1.blogspot.com/2020/03/breakfast-lunch-dinner.html

पानी पीने का सही नियम

https://sumitalks1.blogspot.com/2020/02/water.html

दिनचर्या

https://sumitalks1.blogspot.com/2020/02/routine.html

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

How to boost your immunity

हमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हमें किन चीजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। नमस्ते, रोग प्रतिरोधक क्षमता क्या है आइये थोड़ी बात करते हैं प्रतिरोध का शाब्दिक अर्थ है विरोध या प्रतिकार या बाधा स्वस्थ्य शरीर की क्रिया विधि में जिस कारण अनियमितता उत्पन्न हो जाती है उसे बिमारी कहते है। हमारे वतावरण में ऐसे बहुत से शूक्ष्म जीवों का वास है जो हमारे शरीर में बिमारी को उत्पन्न करने की क्षमता रखते हैं या उत्पन्न कर सकते हैं। किन्तु हमारे शरीर का गुण है प्रतिरोध यह वातावरण को अपने अपने अनुकूल  बनाने के लिए वातावरण के हानिकारक जीवों के प्रति प्रतिरोध का निर्माण करती है। इस प्रतिरोध की वजह से सभी हानिकारक जीव जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकते है, का प्रबल प्रतिरोध कर उन्हें मार देती है। यहीं प्रतिरोधक क्षमता है  इसकी प्रबलता जितनी अधिक होगी बिमारीयों से लड़ने की क्षमता भी उतनी ही ज्यादा होगी। अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए  इनका अवश्य सेवन करें ****************************************      बदलते मौसम में शरीर आसानी से किसी भी तरह के फ्लू की चपेट में आ सकता

Benifit of Methi

मेथी दाना हमारे घर में पायी जाने वाली वात की सर्वोत्तम औषधि है नमस्ते, अभी मैने बात की वात की एक सर्वोत्तम औषधि चूना के बारे में उसी क्रम में आज हम बात करने जा रहे हैं मैथी दाना के बारे में। मैथी दाना वात और कफ दोनों ही तरह के रोगों के उपचार में लाभकारी है औषधि है जो हमारे घरों में आसानी से मिल जाती है। मैथी दाना अद्भुत है यह वात के 48 तथा वात और कफ के 73 से अधिक रोगों के उपचार के लिए सर्वोत्तम औषधि है इसे अपने स्वयं पाक घर में अवश्य रखिए। प्रमुख रोग डाईबीटीज, हाई ब्लडप्रैशर, कोलैस्ट्राल बच्चे के जन्म के समय होने वाली किसी भी समस्या, यूट्रस डिसप्लेसमेंट(गर्भाशय का अपने स्थान से हट जाना) अनिद्रा, माईग्रेन या अधकपरी, बच्चों में कान का दर्द, शरीर की हड्डियों, जोड़ों, मांसपेशियों, तलवे, एड़ी आदि का दर्द, कॉन्स्टीपैशन(कब्ज), पेट तथा मल त्याग में हो रही सभी समस्याओं में पूर्ण लाभकारी, इस प्रकार कुल 70-78 बिमारीयाँ जो वात और पित्त के असंतुलन से उत्पन्न होती हैं उन सब में मैथी दाने का सेवन करने से पूर्ण लाभ मिलता है। विभिन्न रोग तथा सेवन विधि 1 डाईबीटीज या ब्लड शु

CORONA PANDEMIC & HEALTH

वैश्विक महामारी कोरोना से कैसे सुरक्षित रहना है भारत नमस्ते, मेरे प्रिय भारतवासियों मै आपका आपका दोस्त स्वास्थ्य मित्र सुमित सिंह आज मै अपना ब्लॉग प्रधानमंत्री जी के देश के नाम संबोधन के बाद 21 दिनों तक पूरे देश को लॉकडाउन के आह्वान के बाद आपको बहुत से मुद्दों पर जानकारी देने के लिये आया हूँँ। CORONA PANDEMIC #COVID19 अब अपने जन्म के चौथे माह मे पहुँच चुका है यह आज एक वैश्विक महामारी के रूप में विश्व के सभी देशों में दहसत पैदा कर रखा है। दिसम्बर माह में चीन के वुहान शहर में पहला मामला सामने आया और देखते ही देखते विश्व के लगभग सभी राष्ट्र इसकी चपेट में आ गये हैं। जिस देश ने इसे जितना हल्के में लिया आज वो इस संक्रामक महामारी के आगे घूटनों के बल हो गया है। विश्व में चिकित्सा व्यवस्था में दूसरा स्थान रखने वाले इटली की दशा ये है कि सबसे ज्यादा संक्रमण और मौतों का सिलसिला वहाँ पर अब भी जारी है। विश्व के सभी देश लगभग लॉकडाउन पर हैं या बहुत जल्द हो जाएंगे। 25 मार्च 2020 की समाचार पत्र से विश्व की एक झलक..., इतना सब कुछ बताने का उद्देश्य बस इतना है कि अगर आप इ